उत्तराखंड

पहलगाम अटैक: चारों धामों में तैनात किया गया ATS दस्ता, डॉग स्क्वाड से भी निगरानी

पहलगाम हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा की सुरक्षा में एटीएस दस्ते को उतार दिया गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में भी एटीएस की तैनाती की जा रही है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून: पहलगाम नरसंहार के बाद से चारधाम यात्रा पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। यमुनोत्री गंगोत्री के कपाट खुल जाने के दौरान वहां एंटी टेरिस्ट स्क्वाड का दस्ता और डॉग स्क्वाड की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में भी एटीएस की तैनाती की जा रही है। इस स्क्वाड के सुरक्षाकर्मी बारी बारी से 24 घंटे धाम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। साथ ही उनके साथ डॉग स्क्वाड भी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद से चारधाम सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एन आई ए की टीम भी देहरादून आई थी। बहरहाल पूरे राज्य में पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है।

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि चारधाम यात्रा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, धामों पर एटीएस की तैनाती की गई है। बिना यात्रा पंजीकरण के वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है।

Share
Leave a Comment