ब्रिटन शरणार्थी समस्या का सामना कर रहा है। वहां आकर रहने वाले शरणार्थी तमाम तरह के अपराधों को अंजाम देते हैं। इसी क्रम में ब्रिटेन में इसी प्रकार से देश में आकर एक महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी प्रवासी को 8 साल से अधिक की सजा सुनाई गई है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने लिए कुछ खाने के लिए लेने के लिए जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसका बलात्कार किया।
रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय डैन टेसफालुल नाम के प्रवासी ने पिछले साल नॉर्विच क्लब के बाहर कार पार्क में महिला को पकड़ लिया। जीबी न्यूज का कहना है कि पीड़िता बलात्कार के वक्त नाइट क्लब में थी और वो वहां से बाहर निकली और वो कुछ खाने के लिए निकली, तो जैसे ही वो कार पार्किंग में पहुंची तो वहीं पर डैन टेसफालुल ने उसे पकड़ लिया। उसने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की चीख सुनकर नाइटक्लब का ही एक सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचा तब जाकर आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
2023 में मिली थी प्रवासी मान्यता
बताया जाता है कि आरोपी टेसफालुल अपने देश में मनोविज्ञान पर शोध कर रहा था, उसी के चलते उसे ब्रिटेन में नवंबर 2023 में रहने की इजाजत मिली थी। देश में पहुंचने के 6 माह के अंदर ही उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मामले की सुनवाई करते हुए जज एलिस रॉबिन्सन ने दोषी को कुल 13 साल की सजा सुनाई, जिसमें से 8 साल तीन माह की कैद और 5 साल लाइसेंस पर रहना होगा। कोर्ट ने टिप्पणी की कि दोषी ने पीड़िता को उस वक्त निशाना बनाया, जब वो बहुत ही कमजोर थी और खुद का बचाव करने में अक्षम थी। साथ ही अदालत ने उसे बेहद ही खतरनाक अपराधी करार दिया।
कोर्ट ने आरोपी के 15 साल तक पीड़िता से किसी भी प्रकार से संपर्क करने पर भी रोक लगाया है। वहीं पीड़िता का कहना है कि अब मुझे मर्द से ही नफरत सी हो गई है। मुझे लगता है कि अगर मैं अपने घर से बाहर निकली तो बाहर वे मेरा रेप कर देंगें।
टिप्पणियाँ