रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस ने सिकरौढा गांव में आम के बाग में गौकशी की सूचना पर छापा मारा है। जहां से पुलिस ने गौकशी कर रहे सिकरौढा गांव निवासी अलीम पुत्र सलीम और साकिब पुत्र खुर्शीद नाम के दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सिकरौढा गाँव निवासी आसिफ पुत्र इनाम, आशु पुत्र गुलजार,मुरसलीन पुत्र सुलेमान,दुल्ला पुत्र सत्तार,कलीम पुत्र सलीम, और साहरनपुर के गंदेवडा गाँव निवासी कालू पुत्र सलीम और नदीम पुत्र छोटू नाम के सात आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
आपको बता दें कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकरौढा गांव में आम के बाग़ में कुछ गौ तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने अलीम और साकिब नाम के दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सात गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। पुलिस ने मौके से 1000 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण और एक बाइक बरामद की है। पुलिस के द्वरा सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आज बुधवार को करीब 4:00 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई है।
टिप्पणियाँ