चार धाम यात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तराखंड पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है जिसके बाद डीजीपी उत्तराखंड ने अपने सभी अधिकारियों के साथ बैठके कर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने को कहा है।
डीजीपी दीपम सेठ ने हरिद्वार ऋषिकेश में स्वयं जाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से ये अपेक्षा जताई है कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में कोई कसर न छोड़ी जाए। यात्रा मार्ग पर 6000 पुलिसकर्मी यात्रा मार्ग पर तैनात किए है साथ ही 17 पीएसी कंपनियां और 10 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रा के लिए बनाए गए सभी स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने चारधाम यात्रा मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है यातायात की दृष्टि से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और इस पर यातायात पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह की नियुक्ति की गई है। रेलवे पुलिस को भी यात्रा मार्ग के रेलवे स्टेशन पर चौबीस घंटे निगरानी रखने को कहा गया है। हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अलावा लक्सर ,बहादराबाद, रायवाला, रुड़की स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ