उत्तराखंड

हरिद्वार में धामी सरकार का एक्शन : 5 और अवैध मदरसे सील, अब तक 185 पर लगा ताला

उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ा अभियान जारी। हरिद्वार में प्रशासन ने 5 और मदरसे सील किए, अब तक 58 मदरसों पर लगा ताला। राज्यभर में 185 अवैध मदरसे सील।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ ताला बंदी का अभियान बदस्तूर जारी है।हरिद्वार जिले में आज जिला प्रशासन के अभियान में पांच और मदरसे सील किए गए है।

जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ सर्वे किया गया था जिसमें अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील करने का अभियान जारी रखते हुए 5 और अवैध मदरसे सील किए गए है।

उन्होंने बताया कि लक्सर क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने पिछलें दो  दिनों में 5 अवैध मदरसे सील किए है जिले में अभी तक 58 अवैध मदरसे सील हो चुके है।

देवभूमि उत्तराखंड में 185 अवैध मदरसे सील किए जा चुके है। धामी सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है राज्य में 530 अवैध मदरसे सर्वे में चिन्हित किए गए है।

Share
Leave a Comment

Recent News