यूपी के श्रावस्ती जनपद में अवैध मदरसों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने गैर मान्यता वाले मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है। अभी तक 17 मदरसों को बंद किया गया है।
जनपद में तहसील भिनगा के अंतर्गत तीन मदरसों को बंद किया गया है। इसमें मदरसा अहल सुन्नत मदारूल उलूम ताल बाघौड़ा, मदरसा इस्लामिया फजानरजा भोजपुर बिल्ली और मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत बेचुआ शामिल हैं। प्रशासन की जांच में यह पाया गया है कि इन मदरसों के पास मान्यता के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
इसके साथ ही तहसील जमुनहा में चार मदरसों को सील कर दिया गया। इनमें मदरसा अलमाहदुल इस्लामिया अनवारूल उलूम, मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम, मदरसा अरबिया मसूदिया दारुल उलूम और मदरसा इस्लामिया मिसबाहुल उलूम शामिल हैं। अभी तक कुल मिलाकर भिनगा में 10 और जमुनहा में 7 मदरसे बंद किए जा चुके हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा से पंद्रह किलोमीटर की परिधि में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को खाली कराया गया है। तहसील जमुनहा में 45 और भिनगा में 74 अतिक्रमण को भी खाली कराया है।
टिप्पणियाँ