वाराणसी: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक जंग इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छिड़ी हैं। कोई सरकार के समर्थन में पोस्ट कर रहा तो कोई विरोध में, ऐसे में कई लोग सामाजिक और संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल नहीं रख रहे।
प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने राहुल यादव के खिलाफ चितईपुर थाने में केस दर्ज किया हैं। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है। बीजेपी कार्यकर्ता व कोनिया निवासी सुजीत कुमार गोंड की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई किया है।
सुजीत कुमार ने बताया चितईपुर निवासी राहुल यादव काफी दिनों से प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार और अभद्र टिप्पणी करता आ रहा है। प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक और गरिमामई है। आरोपी राहुल यादव प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करता रहता है। चितईपुर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ