पहलगाम आतंकी हमले का जबाव देने के लिए भारत में हो रही तैयारियों और उसकी आक्रामकता देखते हुए पाकिस्तान में भगदड़ सी मची हुई है। जंग की आहट के चलते हुए पाकिस्तनी सेना के प्रमुख मुनीर असीम समेत कई सैन्य अधिकारियों ने अपने परिवारों को देश से बाहर भेजा, उसके बाद अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का भी परिवार देश छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खबर बिलावल भुट्टो के उस बयान के ठीक एक दिन बाद सामने आई है, जब भुट्टो ने पाकिस्तानियों को भड़काते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो या तो उस दरिया में पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। लेकिन, अब खबर आ रही है कि उनके परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और आसिफा भुट्टो ने देश छोड़ दिया है।
पहलगाम जिहादी हमले के बाद से भारत के गुस्से भरे तेवरों और पाकिस्तान की नकेल कसने के एक के बाद एक उठाए गए सख्त कदमों से इस्लामाबाद में बैठे नेता और रावलपिंडी में बैठे फौजी कमांडर आशंकित हैं। मीडिया में ऐसे अनेक समाचार देखने में आ रहे हैं जो बताते हैं कि अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे जिन्ना के देश के फौजी मुखिया अंडरग्राउंड हो गए हैं। वे करीब चार दिन से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं, न ही पिंडी के मुख्यालय में वे आते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘अंडरग्राउंड’ हुए जिन्ना के देश के फौजी मुखिया, Pahalgam पर भारत के तीखे तेवरों से घबराए नेता और फौजी कमांडर जनरल मुनीर
लोगों में यह चर्चा तेज हो चली है कि जनरल असीम मुनीर आखिर कहां छुपे बैठे हैं। सोशल मीडिया पर इस बाबत कई चीजें चल रही हैं। शायद इस गफलत को दूर करने के लिए पाकिस्तानी फौज के जनसंपर्क विभाग ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें मुनीर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ एबटाबाद के एक कार्यक्रम में बैठे दिखाए गए हैं।
जिन्ना के देश के सेना प्रमुख जनरल मुनीर अचानक सार्वजनिक दृश्य से गायब हैं। कई रिपोर्ट बताती हैं कि मुनीर रावलपिंडी में किसी बंकर में जा छिपे हैं। यह हो न हो, पहलगाम आतंकी हमले और उस पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की संभावनाओं की वजह से हुआ है।
इसे भी पढ़ें: भारत का खौफ! हमले से पहले ही पाकिस्तानी सेना में भगदड़, 5000 अधिकारियों जवानों ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि भारत किसी भी वक्त हमला कर सकता है। मीडिया में आई इन खबरों से वंचित तो पाकिस्तान भी नहीं होगा। शायद इसी का नतीजा है कि बिलावल भुट्टो ही नहीं, पाकिस्तानी सेना के 5000 से अधिक जवानों ने भी अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी जान बचाकर अपने घरों को चले गए।
टिप्पणियाँ