दिल्ली

IB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली में रह रहे 5000 से अधिक पाकिस्तानी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने दिल्ली में 5000+ पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी का खुलासा किया।

Published by
Kuldeep Singh

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने देश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने का आदेश दिया है। इसी के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों से इन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है। इसी क्रम में इंटेलीजेंस ब्यूरो ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी नागरकों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके मुताबिक, केवल दिल्ली में ही 5000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आईबी ने इसका खुलासा किया है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने ये लिस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये सौंपी है। अब इस लिस्ट को संबधित जिलों के साथ साझा किया गया है, ताकि वो पाकिस्तानी नागरिकों का वेरिफिकेशन कर सकें। इसमें वे हिन्दू पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं, जिनके पास दीर्घकालिक वीजा है।

हालांकि, अधिकारियों का ये भी कहना है कि इनमें से कई लोग पहले ही वापस जा चुके हैं। लेकिन, इसका वेरिफिकेशन होना अभी भी बाकी है। उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के परिप्रेक्ष्य में सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार देश में रह रहे पाकिस्तानियों के वीजा को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया है। लेकिन, मेडिकल, लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा धारकों को अभी भी भारत में रहने की इजाजत है।

लिस्ट के अनुसार, पता चला है कि दिल्ली के मजनू का टीला के पास करीब 900 औऱ सिग्नेचर ब्रिज के पास 600-700 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। हालांकि, वो मियाद बीत चुकी है औऱ लगातार पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है।

Share
Leave a Comment