गत अप्रैल को लखनऊ में राष्ट्रीय स्वययंसेवक संघ लखनऊ विभाग का ‘शाखा टोली एकत्रीकरण’ कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक शाखा के माध्यम से भारत के परम वैभव के लिए प्रतिदिन साधना कर रहे हैं। संघ 100 वर्ष से हिंदू समाज को जाग्रत करता आ रहा है।
हिंदुओं को समरसता की धारा में लाने का कार्य संघ ने किया है। इसीलिए संघ 100 वर्ष के बाद भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब संघ के स्वयंसेवक हैं। हमने देश के लिए संकल्प लिया है। इस राष्ट्र को वैभव के शिखर एवं विकास के पथ पर ले जाने के लिए हम सदैव कार्यरत रहेंगे। ऐसा हम इसलिए करते हैं, क्योंकि हम भारतवर्ष में जन्मे हैं। भारतवर्ष में जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं। इसलिए यहां जन्म लेना हमारा सौभाग्य है।
ऐसे में हमारा कर्तव्य भी बनता है कि हम समाज और देश के प्रति अपने संकल्पनिष्ठ कर्तव्यों का निर्वहन करें। भारत के साहित्यकारों, वैज्ञानिकों एवं समाजसेवकों आदि ने इसे भारत तो बना दिया है, इस धरती को संवार भी दिया है, लेकिन इसे निरंतर उच्चता की ओर ले जाने के लिए हमें भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि पूजा करने के समान ही संघ का कार्य भी पवित्र भाव से किया जाने वाला कार्य है।
इससे पूर्व मंच के सामने के वृहद मैदान में ध्व्जारोहण, प्रार्थना, प्रदक्षिणा, सामूहिक विषय प्रदर्शन, घोष प्रदर्शन, सामूहिक घोष, सामूहिक दंड योग, सामूहिक व्यायाम योग, सामूहिक आसन, सामूहिक गणगीत, सुभाषित, मंच परिचय, अमृत वचन एवं एकलगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्री स्वांत रंजन, इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री संजय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ