देहरादून: राजधानी में अवैध मजार को ध्वस्त करने के मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी साहिल को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कर्ण, निवासी दीपनगर, बाईपास नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर लिखित तहरीर दी गई थी कि आचार्य राजेश बडोनी नाम की फेसबुक आई०डी० पर दून अस्पताल में अवैध मजार के धवस्तीकरण की कार्यवाही की वीडियो और फोटो डाली गई थी, जिसे सौरभ ठाकुर नाम के फेसबुक युजर द्वारा शेयर किया गया था।
उक्त शेयर पोस्ट पर साहिल खान खान नाम की फेसबुक आई0डी0 से धर्मपुर चौक स्थित मन्दिर तथा पहलगाम में हुई घटना के सम्बंध में आपत्तिजनक कमेंट करते हुए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया।
एसएसपी ने बताया कि उक्त लिखित प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर हेट स्पीच व अन्य सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत करते हुए साहिल खान खान नाम की फेसबुक आई0डी0 युजर अभियुक्त साहिल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ऑटो चलाने का कार्य करता है।
टिप्पणियाँ