पंजाब

बलात्कारी पास्टर बजिंदर एक और यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार, पहले से ही काट रहा उम्रकैद की सजा

पंजाब के विवादित पास्टर बजिंदर सिंह को कपूरथला पुलिस ने यौन शोषण के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया। 2018 के रेप केस में आजीवन कारावास काट रहे बजिंदर पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज। पढ़ें पूरी खबर।

Published by
राकेश सैन

चर्च में प्रार्थना व टूने-टोटकों से दूसरों के दुख दूर करने का पाखण्ड करने वाले पंजाब के बलात्कारी पास्टर बजिंदर सिंह के दुख और परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। उसको समझ नहीं आ रहा है कि बाइबिल की प्रार्थनाएं उसके काम क्यों नहीं आ रहीं। असल में
कपूरथला जिला पुलिस ने बजिंदर सिंह को एक अन्य यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस मानसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और स्थानीय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। पास्टर बजिंदर 2018 के एक रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि देर रात बजिंदर को कपूरथला लाया गया।

इसे भी पढ़ें: बलात्कारी पादरी बजिंदर सिंह के साथी के खिलाफ केस दर्ज, दुष्कर्म पीड़िता की पहचान की उजागर

फिर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि 22 वर्षीय एक महिला की ओर से 28 फरवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पादरी ने 2020 से कई बार उसे अश्लील संदेश भेजे और अनुचित तरीके से छूआ, जिसके तहत थाना सिटी में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ।

डीएसपी ने बताया कि 28 फरवरी को दर्ज केस में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। ज्ञात रहे कि महिला आयोग के निर्देश पर एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा की ओर से इस मामले की जांच के एसपी-फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी पर आधारित तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की हुई है। पास्टर बजिंदर को बचने का मार्ग दिखाई नहीं दे रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News