प्रतीकात्मक तस्वीर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भी पाकिस्तानी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। इसी के चलते उसने रात में एलओसी से सटे कई बीएसएफ की कई चौकियों पर गोलीबारी की। फिर क्या था जबाव में सेना ने भी पलटवार कर दिया। सेना ने हल्के हथियारों से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाव दिया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। सीमा पर उपजे तनाव के मद्देनजर सेना लगातार अलर्ट पर है औऱ पल-पल के हालात पर नजर रखी जा रही है। इधर कश्मीर में भी आतंकियों के सफाए के लिए भी सेना लगातार अभियान चला रही है। शुक्रवार को ही चार आतंकियों के घरों को उड़ा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: तुलसी गबार्ड बोलीं, पहलगाम में ‘इस्लामिक आतंकी हमला’, आतंकियों को पकड़ने में मदद करेगा अमेरिका
इस बीच सेना ने प्रदेश के कुलगाम सेक्टर में आतंकियों के मददगार दो स्थानीय मुस्लिमों को गिरफ्तार किया है। ये कुलगाम जिले के काइमोह सेक्टर के ठोकरपोरा से पकड़े गए हैं। इधर एनआईए के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने भले ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ले ली हो, लेकिन इस हमले का पैटर्न बिल्कुल वैसा ही है, जैसे कि हमास ने इजरायल में किया था। अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि की कि कश्मीर में हमास के 3 वरिष्ठ कमांडर डॉ नाजी जहीर, डॉ खालिद कद्दूमी और मुफ्ती आजम पिछले 6 माह से लगातार यहां कैंप कर रहा था।
पाकिस्तान से सटी सीमा पर युद्ध के पूरे आसार बने हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत सरकार ने पहले ही पाकिस्तान से अपने सभी संबंध तोड़ दिए हैं। पहलगाम हमले के 48 घंटे के अंदर भी भारतीय नौसेना ने भी अरब सागर आईएनएस सूरत से मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इसके साथ ही अरब सागर में फायरिंग ड्रिल का अभ्यास कर रहे पाकिस्तान को जबाव देने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रान्त को समंदर में उतार दिया है। दूसरी ओर शुक्रवार को ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू कश्मीर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, भारत के हमले का डर, सेना प्रमुख असीम मुनीर ने परिवार को भेजा विदेश
इस बार हालात पाकिस्तान के मंसूबों को पूरी तरह से तबाह करने के बन रहे हैं। कल से देखा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वायुसेना के हिंडन एय़रबेस पर अचानक से फाइटर प्लेनों ने उड़ाने तेज कर दी हैं। दिल्ली के आसमान में कई सारे फाइटर प्लेन और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को आसमान में देखा गया।
Leave a Comment