उत्तराखंड

हरिद्वार में VHP का पाकिस्तान विरोधी मार्च : आतंकवाद का पुतला दहन कर जिहादियों को बेनकाब करने का किया आह्वान

हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद का पहलगाम नरसंहार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान और इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन। VHP ने की कड़ी कार्रवाई की मांग। पढ़ें पूरी खबर

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकियों द्वारा हिंदुओं की धर्म पूछकर की गई नृशंस हत्याओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, हरिद्वार ने शंकर आश्रम से पैदल मार्च करते हुए चंद्राचार्य चौक तक विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान व इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला दहन किया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा कि हमलावर आतंकियों व उनके पैरोकार पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम तो हमारे देश के कर्मठ नेतृत्व ने प्रारंभ कर ही दिया है, अब हमारी भी बारी है कि समस्त देशवासी अपने आसपास पल रहे आस्तीन के जिहादी सांपों को ठीक से पहचान कर उन्हें बेनकाब कर सुरक्षा बलों को सौंपे। अब सिर्फ हिन्दू नरसंहार की निंदा करने मात्र से काम नहीं चलेगा अपितु हिंसा, आतंकवाद और काफिरोफोबिया के शिकार जहरीले सांपों को बिलों में से निकालकर उनके फन कुचलने होंगे। बजरंग दल के प्रांत अखाड़ा प्रमुख सौरभ चौहान ने कहा अब खून और पानी का खेल साथ साथ नहीं चलेगा। भारत में जितने भी पाकिस्तानी नागरिक या पाक परस्त मानसिकता के लोग हैं, उन सभी को सीमा पार खदेड़ना होगा। हमें शासन प्रशासन और सरकारों के नाक कान और आँख बनना होगा। हम दोषियों को दंड दिलाने हेतु सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध हैं।

बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के जिहादियों ने हमारी सहनशीलता और संयम की सारी हदें पार कर दी है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना उनके घर में घुस कर सबक सिखाने का काम करे और पहलगाम का बदला ले। देश के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय किया जाए। विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार के जिला सहमंत्री दीपक तालियान ने कहा पाकिस्तान पोषित आतंकवाद सारी हदें पार कर चुका है, उसकी घिनौनी हरकत की ऐसी सजा होनी चाहिए कि भविष्य में वह ऐसा दुस्साहस करने लायक ही ना बचे। भारत सरकार को पाकिस्तान में पोषित हो रहे आतंकी ठिकानों को तत्काल नष्ट कर देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति प्रमुख नीता कपूर, नवीन तेश्वर, स्वामी मंजूनाथ प्रभाकर भट्ट, दिग्विजय, मुकेश, विवेक, केशव गायकवाड़, गौरी, अमन, कमल, कुलदीप, गगन, प्रजीत, रोहित शास्त्री, शिवम बिष्ट, कपिल विश्नोई, साजन, सचिन, सतनाम, हरीश, भूपेन्द्र, अंगद, निखिल, राजीव, सन्नी, विशाल, अमित कश्यप, गुरजीत, जयकरण, दिलप्रीत, आकाश, सौरभ के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share
Leave a Comment