नेपाल को भेजी गई दवाएं (फोटो साभार: विदेश मंत्रालय)
जब भी कहीं संकट होता है तो भारत वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ करते हुए हमेशा मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाता है। इसी क्रम में एक बार फिर से भारत सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसके तहत सिकिल सेल और थैलेसीमिया से पीड़ित नेपाल को भारत ने 2 मिलियन डॉलर मूल्य की दवाइयों और टीकों की सहायता भेजी है।
सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि #NeighbourhoodFirst पॉलिसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए भारत ने नेपाल के अनुरोध पर थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से पीड़ितों के लिए 3 मिलियन डॉलर मूल्य की दवाओं औऱ टीकों को की सहायता भेजी है।
इसके तहत पहली खेप में टीकाकरण के लिए टीकों की 17,030 शीशियों को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि भारत हर मौके पर पड़ोसी देश नेपाल की मदद करता आया है। कोरोना के दौरान भी भारत सरकार ने नेपाल को ऑपरेशन मैत्री के तहत भी कोरोना की वैक्सीन भेजा था। नेपाल में आए भीषण भूकंप के दौरान भी उसने उसकी मदद की थी।
Leave a Comment