पंजाब

पंजाब: पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने वाला पगड़ी धारी युवक गिरफ्तार

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। मोहाली के खरड़ के इस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई।

Published by
राकेश सैन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश भर में शोक और आक्रोश है तो दूसरी तरफ चण्डीगढ़ में पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं। यह घटना सेक्टर-17 की है यहां पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों की तरफ से प्रर्दशन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।

मौके पर मौजूद सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार और सेक्टर-17 नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने तुरंत उस युवक को हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी उदयपाल मौके पर पहुंचे। नारे लगाने वाला युवक पंजाब के मोहाली के खरड़ का रहने वाला है। मामले में पूर्व पार्षद एडवोकेट सतिंदर सिंह ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। सेक्टर-17 प्लाजा में विभिन्न संगठनों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रर्दशन किया जा रहा था।

इस दौरान अचानक एक युवक आया और पहले प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन में पहुंचा। वहां उसने कहा कि वह पाकिस्तान का नाम न लें। जो लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उन्हें ऐसा करने से मना किया। युवक ने यह भी कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से उसके दिल में दर्द होता है। जब संगठनों ने विरोध किया तो युवक ने जोर जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। एसोसिएशन के सदस्यों ने युवक को वहां से भगा दिया। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस के जवान आए और युवक को पकड़ कर पास की चौकी में बिठा दिया।

इसमें सतिंदर सिंह, भाजपा नेता संजीव राणा और शशिशंकर तिवारी पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी को बाहर निकालने की बात कहने लगे। उसे चौकी से बाहर खींचने की भी कोशिश हुई लेकिन मौके पर काफी पुलिसकर्मी तैनात हो गए थे। माहौल खराब होता देख पुलिस ने चुपके से युवक को अपनी गाड़ी में बिठाने के लिए ले जाने लगे। उनके पीछे भाजपा व अन्य संगठनों के नेता भी भागे और उसे पकड़ने की कोशिश की। खींचतान में पुलिस के साथ काफी धक्कामुक्की हुई। युवक खरड़ का रहने वाला बताया गया है।

Share
Leave a Comment