जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े कदम उठाए। इन्हीं बड़े कदमों में से एक है सिन्धु जल समझौता कैंसिल करना। सिन्धु नदी के जल पर पाकिस्तान की 70 फीसदी से अधिक निर्भरता है। लेकिन भारत सरकार के द्वारा ये समझौता खत्म किए जाने के बाद अब पाकिस्तान बिलबिला उठा है। वहां के लोग अपनी ही सरकार को कोस रहे हैं। इसी क्रम में एक पाकिस्तानी प्रोफेसर ने इश्तियाक अहमद ने अपनी ही सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि पाकिस्तान को कम से खुदा का तो खौफ होना चाहिए। उसकी क्रेडिबिलिटी पहले से ही जीरो है और अब ये ग्राफ जीरो से भी नीचे जाना चाहिए।
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफेसर इश्तियाक ने पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि ये किस प्रकार का संयोग है कि कुछ दिन पहले ही असीम मुनीर ने टू नेशन थ्योरी की बात की, खुद को हिन्दुओं से अलग बताया और फिर पहलगाम का आतंकी हमला हो गया। भारत जबाव देता है या सह लेता है ये तो नहीं जानता, लेकिन पाकिस्तान ने जो भी किया है गलत है।
पूछा चीन तुम्हारा मामा लगता है?
इश्तियाक अहमद कहते हैं कि पाकिस्तान के अंदर हालात खराब हैं और मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वह टू नेशन थ्योरी का राग अलाप रहे हैं। इनका कहना है कि ये भारत से अलग हैं, तो सवाल ये है कि क्या चीन तुम्हारा मामा लगता है? वो तो वैसे भी नास्तिक है औऱ इस्लामवादियों को चुन चुन कर खत्म कर रहा है। लेकिन उस पर इन्होंने चुप्पी साध रखी है।
बताई भारत से नफरत वाले भाषण की वजह
हालांकि, ये सर्वविदित है कि पाकिस्तान हमेशा से अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारत के साथ दुश्मनी के मुद्दे को उछालता है। लेकिन, पाकिस्तानी प्रोफेसर ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। अहमद का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के गुर्दे में कोई दम नहीं हैं, वह तो सेना के पिछलग्गू हैं। पाकिस्तान के अंदर चल रहे बवाल से लोगों का ध्यन हटाने के लिए ही जनरल असीम मुनीर ने भारत से दुश्मनी वाला बयान दिया था।
भारत से 4 बार हारे रहो, फिर बदनामी ही कराओगे
इसके साथ ही प्रोफेसर ने अपने देश की सेना को आईना दिखाते हुए स्पष्ट किया कि भारत के साथ पाकिस्तान ने अब तक 4 बार युद्ध किया, लेकिन हर बार उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। हाल इस बार भी वैसा ही होने वाला है। इस बार भी वो बेइज्जती ही करवाएगा। बल्कि पूरी दुनिया में एक ही संदेश जाएगा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश है।
टिप्पणियाँ