छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल के लाल आतंक को ख़त्म करने के लिए सुरक्षबलों ने युद्ध छेड़ दिया है। करीब 10,000 सुरक्षाबलों ने एकसाथ 1,000 से अधिक नक्सल आतंकियों को घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर चल रहे इस ऑपरेशन में अब तक आधा दर्जन से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो यह आंकड़ा आने वाले दिनों में कई गुना बढ़ सकता है। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ लगातार जारी है।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (STF), सीआरपीएफ और COBRA कमांडोज समेत कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय सुरक्षाबल टुकडियां शामिल हैं। साथ ही, तेलंगाना पुलिस भी इस ऑपरेशन में सहायक भूमिका निभा रही है।
माना जा रहा है कि घिरे हुए नक्सलियों में माओवादी बटालियन नंबर-1 के वरिष्ठ कैडर और तेलंगाना राज्य समिति के बड़े नाम शामिल हैं। यह वही इलाका है जो वर्षों से “लाल आतंक” का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब उसी लाल आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों इसे रणक्षेत्र बना दिया है।
इस ऑपरेशन से माना जा रहा है कि वर्षों से बंदूक के दम पर लोकतंत्र को चुनौती देने वालों को अब सुरक्षाबल एक-एक कर मिट्टी में मिलाने का काम कर ही दम लेंगे।
टिप्पणियाँ