टाडा (आतंकवाद एवं विध्वसंक गतिविधि निरोधक अधिनियम) अधिनियम के तहत हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम सहित अनेक संगीन अपराधों में फरार चला आरहा खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह आखिरकार यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यूपी पुलिस के कार्यबल ने पंजाब पुलिस की मदद से उसे अमृतसर के एक गांव से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकवादी का नाम मंगत सिंह है और वह गांव टिमोवल में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक, यूपी की एटीएस टीम को मंगत सिंह के अमृतसर में छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसी के तहत टीम अमृतसर पहुंची और जिला देहाती पुलिस के साथ संपर्क कर गांव टीमोवाल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी मंगत सिंह को गिरफ्तार किया गया। मंगत सिंह के खिलाफ 1993 में आतंकवादी गतिविधियां, शस्त्र अधिनियम, टाडा की धाराएं, हत्या प्रयास, हत्या सहित कई केस दर्ज हैं।
उस समय आरोपी गिरफ्तार हुआ था, लेकिन दो साल बाद 1995 में वह जमानत पर रिहा हो गया था। इसके बाद आरोपी भूमिगत हो गया और तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से आरोपी की सूचना देने वालों को 25 हजार का इनाम तक देने की घोषणा की हुई थी।
टिप्पणियाँ