उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर का पंचवटी मंडप एक अंतरराष्ट्रीय विवाह का गवाह बना। चीन की सॉफ्टवेयर इंजीनियर शियाओ ने भारतीय युवक अभिषेक राजपूत से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। गांव मोरना निवासी अभिषेक की इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींचा। दोनों की पहली मुलाकात पांच साल पहले अफ्रीका में हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई. 2024 में उन्होंने चीन जाकर कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन अभिषेक हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी करना चाहते थे। सियाओ ने इसे आसानी से स्वीकार कर लिया। वह अकेले भारत आईं और सारी रस्में निभाईं। शादी के कार्यक्रम में जयमाला से लेकर सात फेरे तक की सभी रस्में पूरे सम्मान और परंपरा के साथ पूरी की गईं।
सियाओ ने हवन में आहुति दी और सात फेरे लेकर अभिषेक को जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया। वीजा न मिलने की वजह से उनके माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो सके, लेकिन इससे शादी की गरिमा कम नहीं हुई। अभिषेक ने बताया कि शादी से पहले सियाओ को उसके मामा के घर ठहराया गया था और वह खुद उसे दिल्ली से लेकर आया था। शादी के बाद जब सियाओ पहली बार गांव पहुंची, तो उसका पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया और उसे पूरे सम्मान के साथ बहू के रूप में स्वीकार किया गया।
सियाओ ने बताया, ‘मेरी कोर्ट मैरिज पहले ही हो चुकी थी। मेरे पति अभिषेक हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करना चाहते थे। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सहमति दे दी। मुझे भी सनातन धर्म अच्छा लगता है। मैं चीन से यहां आ गई, मुझे ससुराल में बहुत अच्छा लग रहा है।
टिप्पणियाँ