बाबा रामदेव और स्वामी यतीन्द्रानंद सरस्वती (बाएं से)
देहरादून: पहलगाम आतंकी हमले पर हरिद्वार के साधु-संतों की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज बोले हिंदुओं को अब खुद जिम्मेदारी उठानी होगी। बाबा रामदेव ने भी घटना की भर्त्सना करते हुए हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया।
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को धार्मिक पहचान के आधार पर गोली मारने की वारदात से हरिद्वार का संत समाज सुलग उठा है। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि ने आतंकियों की इस कायराना हरकत की तीखी निंदा करते हुए कहा अब हिंदुओं को अपनी रक्षा खुद करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : पहलगाम नरसंहार पर सीएम धामी ने जताया शोक, बैठक कर की सुरक्षा की समीक्षा
उन्होंने साफ कहा, “पहले धर्म पूछा, फिर धार्मिक चिन्ह देखकर गोली मार दी गई। ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हरिद्वार से देशभर के संतों की एकजुट चेतावनी सरकार जल्द सख्त जवाब देने की बात करते हुए कहा कि वरना संत समाज धर्मरक्षा का बिगुल बजाएंगे।
बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए हिंदुओं को एकजुट होने और आतंकवाद की लड़ाई में सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाने की बात कही। पहलगाम नरसंहार की भर्त्सना करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अब बदला लेने का समय आ गया है और सरकार को इस ओर कड़े कदम उठाने ही होंगे।
Leave a Comment