नई टिहरी । भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर से शुरू हुई गाडू घड़ा तेल कलश शोभा यात्रा आज अपने पहले पड़ाव रेलवे रोड ऋषिकेश चेला चेतराम विश्राम गृह पहुंची। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों भक्तों ने गाड़ू घड़ा तेल कलश के दर्शन किये।
श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने बताया की राजदरबार नरेंद्र नगर से से शुरू गाड़ू गढ़ा तेल कलश यात्रा विभिन्न पड़ावों से होकर 3 मई को बद्रीनाथ धाम पहुचेगी।
4 मई को भगवान बद्रीनाथ के स्नान के बाद सुहागिनों द्वारा नरेंद्र नगर राजदरबार में निकाले गए तिलों के तेल को बद्रीनाथ भगवान के अभिषेक के लिए प्रयुक्त किया जयगा। यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है और आगे भी जारी रहेगी।
इससे पूर्व टिहरी राजदरबार में परम्परा के अनुसार रियासत की महारानी और सांसद माला राज्यलक्ष्मी की मौजूदगी में सुहागिनों द्वारा तेल पिरोया गया और उसे घड़ों में भरा गया। जिसके बाद बद्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया।
Leave a Comment