उत्तराखंड

उत्तराखंड : पहलगाम नरसंहार पर सीएम धामी ने जताया शोक, बैठक कर की सुरक्षा की समीक्षा

पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम धामी ने शोक जताया, उत्तराखंड में हाई अलर्ट। पुलिस को कड़े निर्देश, सरकारी कार्यक्रम सादगी से होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित शासकीय बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में पहलगाम के बाद बन रहे हालात की भी समीक्षा की गई।उल्लेखनीय है कि पहलगाम की घटना के बाद से उत्तराखंड में सभी जिलों में पुलिस हाई एलर्ट मोड पर है। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने को कहा है।

गृह सचिव शैलेश बगौली ने भी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर डीजीपी सेठ से वार्ता की है।

कार्यक्रम में रहेगी सादगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहलगाम नरसंहार के बाद राज्य में सभी सरकारी कार्यक्रमों को सादगी से संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए है।

Share
Leave a Comment