लव जिहाद

मौसमी हजारिका को बना दिया अनाया फातिमा, मुस्लिम युवक पर  हिंदू लड़की के जबरन धर्मांतरण का आरोप

बजरंग दल को जानकारी मिली थी कि पिछले सप्ताह मवई निवासी नदीम मुम्बई की एक हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कराकर भगा लाया है

Published by
WEB DESK

फतेहपुर (हि.स.)। जिले के रविवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू युवती को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाना पहुंचे। आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी इकबाल का पुत्र नदीम मुम्बई में रहता था। बजरंग दल को जानकारी मिली कि पिछले सप्ताह मवई का युवक नदीम मुम्बई की एक हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कराकर भगा लाया है। विगत 16 अप्रैल को बजरंगदल जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री के नेतृत्व में भिटौरा प्रखण्ड संयोजक नरेन्द्र हिन्दू ने हुसैनगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने युवती सहित युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन चार दिन गुजर जाने के बाद पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस की हीलाहवाली से नाराज बजरंगदल के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुनः हुसैनगंज थाने पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। नरेन्द्र हिन्दू ने बताया कि मुम्बई के घाटकोपर निवासी लड़की मौसमी हजारिका का नाम बदलकर अनाया फातिमा कर दिया गया है। आरोप है कि मुम्बई में ही युवक ने काजी मोहम्मद इस्लाम सहित आधा दर्जन लोगों की मदद से जबरजस्ती लड़की का धर्मांतरण कराकर निकाह कराया है।

 

 

Share
Leave a Comment