ये घटना केरल के मलप्पुरम जिले के एरमंगलम की है, जहां एक उत्सव के दौरान हुई झड़प के मामले में पुलिस ने वामपंथी सीपीएम की क्षेत्रीय समिति के सदस्य के बेटे और डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की। इसका खामियाजा इन पुलिसवालों को अपनी नौकरी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पेरुंबडप्पू पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस अधिकारी सैन सोमन और सिविल पुलिस अधिकारी यू उमेश को सस्पेंड कर दिया गया।
केरल कौमुदी की रिपोर्ट के अनुसार, वामपंथी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई से वामपंथी सरकार इतनी चिढ़ गई कि उसने इन दोनों ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ही जांच बैठा दी। वहीं एक अन्य सिविल पुलिस अधिकारी जे जोजा का ट्रांसफर कोटक्कल कर दिया गया। बताया जाता है कि ये घटना 2 अप्रैल की है, जब एक एरमंगलम में पुजक्करा उत्सव के दौरान कुछ लोगों में झड़प हो गई।
इस मामले में दादागीरी कर रहे वामपंथियों को समझाने गई पुलिस से ही वे उलझ गए। फिर क्या था पुलिस ने भी उनकी खातिरदारी शुरू कर दी है। आरोप है कि पेरुंबडप्पु पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारियों ने सीपीएम को पोन्नानी क्षेत्र समिति के सदस्य सुरेश कक्कनाथ के बेटे अभिराम का दांत ही तोड़ दिया। साथ ही वहां पर मौजूद दूसरे वामपंथियों की भी पिटाई कर दी।
बाद में सुरेश कक्कनाथ ने इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री पी विजयन से शिकायत की। फिर क्या था सीएम विजयन ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया। अब जांच के पूरी होने तक ये दोनों ही निलंबित रहेंगे।
टिप्पणियाँ