दिल्ली

Delhi Murder: सीलमपुर में नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या, दूध लेने गया था कुणाल

दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद तनाव बढ़ने से पैरामिलिट्री फोर्स तैनात। लोग सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं।

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली का सीलमपुर इलाका एक बार फिर से अपराध की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। वहीं इस घटना के बाद तनाव बढ़ते देख इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स को डिप्लॉय किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि सीलमपुर के जे ब्लॉक का रहना वाला कुणाल गुरुवार की शाम के करीब साढ़े सात बजे अपने घर से एक दुकान पर दूध लेने के लिए जाता है। वह दुकान पहुंचे उससे पहले ही कुछ हमलावरों ने उसे रास्ते में घेर लिया। पहले उसे मारा पीटा और फिर एक के बाद एक दर्जनभर चाकू के वार उस पर किए और फिर उसे वहीं छोड़कर सभी वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद सबसे पहले कुणाल को उसके ही एक पड़ोसी ने देखा और उसने तुरंत कुणाल के घर वालों को इसके बारे में सूचित किया। इसके बाद सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुणाल लहुलुहान पड़ा हुआ है। आनन फानन में उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

इस बीच पुलिस ने मामले में हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। बहरहाल, सीलमपुर में तनाव पसरा हुआ है। हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी के मामलों में की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

लोगों ने लगाए मकान बिकाऊ होने के पोस्ट

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के इस मामले के बाद सीलमपुर के आम लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ होने के पोस्टर लगा दिए हैं। दावा किया जाता है कि इन पोस्टरों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मदद की गुहार लगाई गई है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Share
Leave a Comment

Recent News