उत्तर प्रदेश

अयोध्या में राम मंदिर की नई शोभा : स्थापित हुई संत तुलसीदास की प्रतिमा, जानिए मंदिर निर्माण की ताजा अपडेट

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में संत तुलसीदास की प्रतिमा का लोकार्पण। यात्री सुविधा केंद्र में स्थापित प्रतिमा के दर्शन करेंगे लाखों भक्त

Published by
WEB DESK

अयोध्या (हि.स.) । श्रीराम जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण कार्य पूर्णता की तरफ अग्रसर है। परिसर के यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार के प्रांगण में संत तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंगलवार को इस प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया। इस अवसर पर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इससे पहले श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर सोमवार को कलश स्थापित किया गया।

ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने बताया कि आज वैशाख कृष्ण द्वितीया विक्रम संवत 2082, 15 अप्रैल 2025 मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार प्रांगण में संत तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि आज संत तुलसीदास की प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया गया। वर्षभर में जितने भी भक्तजन राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे, वह सब संत तुलसीदास की प्रतिमा का दर्शन भी करेंगे।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News