काशी के हनुमान भक्त रिजवान की इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर रिजवान ने मनमोहक हनुमान जी की पेंटिंग बनाई है। इसके साथ ही वह इन दिनों हनुमान चालीसा भी याद कर रहे हैं। पांडेपुर स्थित बीआर फाउंडेशन के स्टूडेंट रिजवान को पेंटिंग में विशेष दिलचस्पी है। वो अपनी शिक्षिका पूनम राय से पेंटिंग की बारीकियों को सीख रहे हैं। रिजवान ने सैकड़ों पेंटिंग्स बनाई हैं। रिजवान अपने हाथों से बनाई गई पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में देना चाहते हैं।
रिजवान कई वर्षों से शिक्षिका पूनम राय से पेंटिंग बनाने की कला को सीख रहे हैं। रिजवान ने बताया कि अपने टीचर पूनम राय की हनुमान भक्ति को देखते उन्हें भी हनुमान जी की पेंटिंग बनाने की प्रेरणा मिली। रिजवान अभी 11वीं कक्षा का छात्र है। वो जब तस्वीर बनाता तो पूनम राय हनुमान चालीसा पढ़ती है। पूनम राय ने बताया कि रिजवान में अद्भुत प्रतिभा है। रिजवान संकटमोचन एग्जिबिशन 2024 में हिस्सा ले चुके हैं।
टिप्पणियाँ