मध्य प्रदेश

गुना में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, नेटिजन्स बोले-‘हिन्दू शांति से त्यौहार भी नहीं मना पा रहा’

गुना जिले के कलेक्टर ने कहा कि मस्जिद के सामने से निकली शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की गई है। मामले में 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Published by
WEB DESK

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के मौके पर हन्दुओं के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर कुछ मुस्लिमों के द्वारा पत्थरबाजी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पत्थरबाजी में कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की खबर है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुना जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमने उपद्रवियों की पहचान भी कर ली है।

कहां की है घटना

ये घटना गुना जिले के कर्नलगंज इलाके की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान लोग नारेबाजी करते हुए कर्नलगंज की मस्जिद के पास से गुजर रहे थे तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। ये घटना रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए।

पत्थरबाजी की इस घटना में 2-3 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर जिले के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा है कि अब हालात स्थिर और पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का गुस्सा

इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सुनंदा रॉय नाम की यूजर कहती हैं, “एक और हिंदू त्यौहार, एक और पत्थरबाजी की घटना!! मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर इस्लामवादियों ने पथराव किया। यह घटना मदीना मस्जिद के पास रात 8 बजे के आसपास हुई। कई हिंदू श्रद्धालु घायल हो गए और विरोध में सड़कों को जाम कर दिया। 7 इस्लामवादियों पर एफआईआर दर्ज की गई। हिंदू अपना एक भी त्यौहार शांति से नहीं मना पाते!”

वहीं रौनक जैन नाम के यूजर कहते हैं कि हिंदुओं को हर त्यौहार पर पीटा जाता है और जल्द ही पश्चिम बंगाल में ऐसा हर दिन होने लगेगा। आत्मरक्षा में अगर हिंदू जवाबी कार्रवाई करेंगे तो मीडिया और लिबरल मुसलमानों के समर्थन में आ जाएंगे और अगर सरकार कार्रवाई करती है तो कोर्ट मुसलमानों का समर्थन करेगा।

Share
Leave a Comment