बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़ी संख्या में भारत में घुसपैठ कर अलग-अलग शहरों में फैल चुके हैं,ऐसा कई बार सुरक्षा एजेंसियां चेता चुकी हैं। ताजा मामले में राजस्थान के जैसलमेर जिले के भारत पाकिस्तान सीमा से लगते सम थाना क्षेत्र में बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा है, जो कि संदिग्ध हालत में वहां घूम रहा था। उसका नाम मोहम्मद फैजल है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि गुरुवार की रात को जिले के प्रतिबंधित सम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हमीरा बस्ती के आसपास संदिग्ध हालत में एक वयक्ति घूम रहा था। काफी देर तक उसे नोटिस करने के बाद बीएसएफ के गश्ती दल के जवानों को वो अजीब लगा तो उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहा था। इसके बाद जवानों ने थोड़ी कड़ाई दिखाई तो वो टूट गया।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, उसने बताया कि वह बांग्लादेशी नागारिक है। उसने अपनी पहचान मोहम्मद फैजल के तौर पर बताई। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसकी तलाशी की और कुछ और पूछताछ की फिर उसे सम थाने के हवाले कर दिया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे भारत में कैसे घुसा?, किसकी मदद से घुसा? और बॉर्डर इलाके में वो क्या कर रहा है? जैसे कई सवालों के जबाव जानने की कोशिश करेंगी।
प्रतिबंधित इलाके में उसकी उपस्थिति हल्के में नहीं ले सकते
इस घटना को लेकर सम थाने के प्रभारी सुरजाराम बताते हैं कि हमें आरोपी के पास से कुछ नहीं मिला है, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में उसकी मौजूदगी कई सवालों को जन्म देती है। इसे हल्के में नहीं सकते हैं। उसकी कड़ाई से जांच के लिए उसे संयुक्त जांच कमेटी को सौंपह दिया गया है।
सीमाई इलाके में कई बार पकड़े गए हैं संदिग्ध
गौरतलब है कि राजस्थान की पाकिस्तान से सीमा लगती है। जैसलमेर जिला उन्हीं सीमाई जिलों में से एक है, जो पाकिस्तान से सटा है। इससे पहले भी जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों अवैध बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों को पकड़ा जा चुका है।
टिप्पणियाँ