विश्व

बुर्का-हिजाब सुरक्षा के लिए खतरा, 90 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश ने लगाया इस पर प्रतिबंध

सरकार के हिजाब और बुर्के पर प्रतिबंध वाले प्रस्ताव को मुसलमानों के धार्मिक प्रशासन (मुफ्तयात) ने अपनी मंजूरी दे दी है। मुफ्तयात का कहना है कि पूरे शरीर को ढककर चलने वाली महिलाएं एलियन लगती हैं।

Published by
Kuldeep singh

‘शरीयत में हिजाब या बुर्के पहनने अथवा सिर से लेकर तक को पूरी तरह से ढंकने को अनिवार्य नहीं माना गया है। इसलिए, सरकार के इन फैसलों को सभी लोग मान लें।’ ये कहना है कि 90 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबाजी वाले राष्ट्र किर्गिस्तान का। देश की सरकार ने हिजाब और बुर्के पहनने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि नकाबों के अंदर आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर नकाब न पहनें।

नियम नहीं माना तो दंड और जुर्माना भी

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के हिजाब और बुर्के पर प्रतिबंध वाले प्रस्ताव को मुसलमानों के धार्मिक प्रशासन (मुफ्तयात) ने अपनी मंजूरी दे दी है। मुफ्तयात का कहना है कि पूरे शरीर को ढककर चलने वाली महिलाएं एलियन लगती हैं। इसलिए वे केवल अपने चेहरे को ढककर चलें। सरकार के नियमों में सख्त चेतावनी दी गई है कि निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने पर दंड दिया जाएगा। इसके तहत आरोपी को जेल की सजा और 20 हजार सोम (किर्गिस्तानी मुद्रा) का जुर्माना लगाया जाएगा।

नकाब पहनने वालों के खिलाफ विशेष अभियान का ऐलान

किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने सुरक्षा को देखते हुए देश में मनमाने तरीके से नकाब पहनने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का ऐलान किया है। इस कानून को जनवरी 2025 में ही लागू करने का फैसला किया था। सरकार का कहना है कि हमने देखा है कि बुर्का और हिजाब का असामाजिक तत्व दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे जुड़ी कई घटनाओं को देखने के बाद हमने इसे रोकने का फैसला किया।

गौरतलब है कि इससे पहले उज्बेकिस्तान ने भी इस्लामिक कट्टरता से निपटने के लिए पिछले साल देश के मुसलमानों के लंबी दाढ़ी रखने पर बैन लगा दिया था। सरकार ने इस्लामिक कट्टरपंथ से निपटने और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया था।

Share
Leave a Comment

Recent News