जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जम्मू में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर, सीमा पर BSF ने दिखाई सतर्कता

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में BSF ने आधीरात घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, पाक को दर्ज कराया गया कड़ा विरोध।

Published by
WEB DESK

जम्मू (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया। यह जानकारी बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज दी। यह वाकया 04-05 अप्रैल आधीरात का है। प्रवक्ता के अनुसार, सतर्क बीएसएफ जवानों ने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में संदिग्ध गतिविधि देखी। इस दौरान जवानों ने एक घुसपैठिया को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा।

जवानों ने उसे चुनौती दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिया को मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया।

Share
Leave a Comment