वाराणसी । भारी हंगामे के बीच लोकसभा में बुधवार रात को वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित कर दिया गया। विधेयक के पक्ष में 288, वही विरोध में 232 मत ही पड़े। ऐसे में देश में भर में वक्फ की संपत्तियों के सरकारी जमीनों पर होने को लेकर बड़े सवाल खड़े होने लगे है। जिले में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर जमकर कर चर्चा हो रही है। काशी में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन पर हैं। जिला प्रशासन ने जनवरी में ही रिपोर्ट तैयार शासन को भेज दिया है।
जमीनें कहां और किस नाम से है, इस बात की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा 2024 से ही सर्वे कराया जा रहा था। नगर निकायों और तहसीलों की मदद से इस सर्वे को कराया गया। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ मजार और मस्जिद सरकारी जमीनों पर बने होने की बातें अंदरूनी तौर पर सामने आ रही है। लेकिन कही भी नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
खसरा, खतौनी के आधार पर नगर निगम, नगर पालिका और तहसीलों की टीम ने सर्वे किया था। इसी सर्वे में 406 संपत्तियां सरकारी जमीनों पर दर्ज मिली है। शहर में चर्चा इस बात को लेकर भी खूब हो रही हैं कि वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 संपत्तियां जो सरकारी जमीनों पर है, वो कहां –कहां और कौन – कौन सी हैं।
टिप्पणियाँ