पछुआ दून क्षेत्र में सुबह-सुबह सहसपुर तिमली धर्मावाला के पास मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर नहीं रुका और भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जब बदमाश का पीछा किया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह विकासनगर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का कुख्यात गौ तस्कर एहसान है, जो गौकशी व गौ तस्करी के मामले में क्लेमेनटाउन थाने से 15000 रुपये का इनामी बदमाश है।
आरोपी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है। एहसान हाल ही में विकासनगर थाना, पुरुवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गोकशी की घटना में भी शामिल था और वह सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छिपा हुआ था। पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए एहसान के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में गैंगस्टर समेत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से एक बाइक, एक 12 बोर का तमंचा, एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
टिप्पणियाँ