भारत

वक्फ संशोधन विधेयक : भाजपा ने अपने सांसदों को जारी किया ह्विप, कहा- पूरे समय सदन में उपस्थित रहें

wakf bill lok sabha bjp whip लोकसभा में बुधवार को पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक। बीजेपी पार्टी ने अपने सभी सांसदों को सदन में अनिवार्य उपस्थिति का आदेश जारी किया। सरकार के पक्ष में विधेयक पारित कराने को लेकर बड़ी रणनीति तैयार।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों दलों ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को बुधवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

भाजपा ने मंगलवार को ह्विप जारी कर पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को बुधवार (2 अप्रैल) को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जयसवाल ने परिपत्र में कहा है कि सदन में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य पारित करने के लिए बुधवार को लाए जाएंगे। भाजपा के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वे बुधवार को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।

Share
Leave a Comment

Recent News