वक्फ विधेयक को लेकर देश भर में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), कांग्रेस समेत कथित सेक्युलर पार्टियों के द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (KCBC) ने खुले तौर पर वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। इसके साथ ही मंडली ने राज्य के सभी सांसदों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की है।
केरल के सभी बिशपों के संगठन से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता केजे अल्फोंस ने कहा कि यह विधेयक बहुत ही तर्क संगत है। अगर आप भारत में वक्फ बोर्ड के इतिहास पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि ये पूरी तरह से तर्क हीन था। इससे केवल कुछ लोगों को ही लाभ हुआ है। इसके साथ ही यह सांप्रदायिक बोर्ड रहा है। इसीलिए हमारी सरकार ने वक्फ बोर्ड में संशोधन करने का फैसला किया है, जिससे इसके अंदर फैली विसंगतियों को दूर किया जा सके।
#WATCH | Kerala Catholic Bishops' Council (KCBC) requests all MPs of Kerala to support the Waqf Amendment Bill
Former Union Minister and BJP leader from Kerala, Alphons KJ, says, "Kerala Bishops' Council, which is a congregation of all the Bishops of Kerala, have made a request… pic.twitter.com/dW9p5dPNp7
— ANI (@ANI) March 31, 2025
इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की एक और मनमानी, मध्य प्रदेश के इस गांव, शिवलिंग पर ठोंका दावा
मुनंबम केस का जिक्र
भाजपा नेता ने मुनंबम में वक्फ बोर्ड की मनमानियों का जिक्र करते हुए कहा कि सैकड़ों एकड़ जमीन, जिसे सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद खरीदा था, वक्फ बोर्ड ने मनमाने तरीके से उस पर दावा ठोंक दिया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कल को ये संसद भवन पहुंचकर उसे भी वक्फ की संपत्ति करार दे सकते हैं। मुझे लगता है कि मौजूदा वक्फ बोर्ड में कई प्रकार की विसंगतियां हैं, जिसे ठीक करने की कोशिश सरकार कर रही है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में वक्फ को लेकर कहा कि कहा था कि इसी सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर वक्फ बोर्ड को लेकर देश के मुसलमानों को बरगलाने का आरोप लगाया था।
टिप्पणियाँ