उत्तराखंड

अब रुड़की में भी गंगा घाट पर आरती शुरू, सीएम धामी ने किया गंगा पूजन

रुड़की: गंगा नहर पर बनाए गए लक्ष्मी नारायण गंगा घाट पर आज नव संवत के दिन से रोजाना गंगा पूजन आरती हुआ करेगी।

Published by
दिनेश मानसेरा

रुड़की: गंगा नहर पर बनाए गए लक्ष्मी नारायण गंगा घाट पर आज नव संवत के दिन से रोजाना गंगा पूजन आरती हुआ करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा पूजन कर आरती का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, बड़ी संख्या में एकत्र सनातनी लोगों ने जय घोष के साथ स्वागत किया।

रुड़की, हरिद्वार में लक्ष्मीनारायण घाट, उत्तरी गंगनहर पर आयोजित ‘माँ गंगा आरती’ का शुभारम्भ करते हुए श्री धामी ने स्थानीय लोगों से कहा गंगा पूजन हमारी संस्कृति है हमारा धर्म है मां गंगा से ही हमारा जीवन है।

उन्होंने हिंदू नव संवत्सर, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बधाई देते हुए कहा इस शुभ दिन से गंगा आरती का शुभारंभ हो रहा है,इसमें शहर वासियों को और आने वाले तीर्थ यात्रियों को आनंद की अनुभूति होगी। रुड़की गंगा नगरी है और यहां गंगा आरती आयोजित किए जाने पर जब विचार आया तो सब ने इसका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ,नगर निगम अध्यक्ष , जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।

Share
Leave a Comment