प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर वहां पहुंच गए हैं। उन्होंने रेशमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पहुंचकर संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति मंदिर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi signed the visitor's book after paying tribute to RSS founder Keshav Baliram Hedgewar at RSS' Smruti Mandir in Nagpur. pic.twitter.com/fCy8j0JsAL
— ANI (@ANI) March 30, 2025
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि गए औऱ वहां उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | Nagpur | PM Narendra Modi visits Deekshbhoomi in Nagpur – the place where Dr BR Ambedkar and his followers embraced Buddhism. The Prime Minister offers prayers to Mahatma Buddha
Maharashtra CM Devendra Fadnavis is also present
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/IkwVVyUJa7
— ANI (@ANI) March 30, 2025
यही वो स्थान है, जहां पर बाबा साहब और उनके अनुयायियों ने बौद्ध मत स्वीकार किया था। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में स्थापित माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर, जो एक सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल है, उसका उद्घाटन भी करेंगे। डॉ गोलवलकर जी की स्मृति में इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। ये अस्पताल 250 बेड की क्षमता वाला है, जिसमें 14 ओपीडी और 14 ही मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और दूसरे गाइडेड वॉर कंटेंट के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन वारहेड टेस्टिंग साइट का भी उद्घाटन करेंगे।
फिर प्रधानमंत्री नागपुर में स्थित सोलर डिफेंस एयरोस्पेस लिमिटेड के शस्त्रागार यूनिट का दौरा करेंगे। साथ ही ड्रोन टेस्टिंग के लिए बनाई गई एक किलोमीटर से अधिक लंबी हवाई पट्टी का भी उद्धाटन करेंगे।
टिप्पणियाँ