इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने राणा सांगा और वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राणा सांगा को देश का गद्दार कहा। वहीं, वीर सावरकर पर निशाना साधते हुए रजा ने कहा कि वे तमाम लोग जिन्होंने अंग्रेजों से हाथ मिलाया या मुगलों से हाथ मिलाया, उन्होंने गद्दारी की। वीर सावरकर को सिर पर बैठाया जाता है, सिर्फ इसलिए कि वह अंग्रेजों के यहां नौकरी करते थे।
‘बाबर गद्दार नहीं था, सांगा ने उसे धोखा दिया था ‘
बाबर के पक्ष में बोलते हुए तौकीर ने कहा कि वह गद्दार नहीं था। बाबर हिंदुस्तान पर हमला करने नहीं आया था, बल्कि राणा सांगा ने उसे बुलाया था। सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था। उसकी वादाखिलाफी के कारण बाबर ने हमला किया और इस तरह राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला
तौकीर रजा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला करते हुए कहा, “बोर्ड ने कभी सही काम नहीं किया। जो भी काम हाथ में लिया, उसे बर्बाद कर दिया। वक्फ संशोधन बिल से ज्यादा जरूरी था संभल पर बोलना, लेकिन बोर्ड चुप रहा।” उन्होंने मुस्लिम सांसदों से अपील की कि सभी सांसदों को संभल जाना चाहिए और धरना देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने संभल के सीओ अनुज चौधरी पर भी टिप्पणी की।
‘संभल में करेंगे धरना-प्रदर्शन’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तौकीर ने ऐलान किया है कि ईद के बाद वह संभल में धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक वहां के सभी अधिकारी हटाए नहीं जाते। उन्होंने कहा कि इस बार ईद सादगी से मनाई जाएगी। नए कपड़े नहीं पहने जाएंगे, क्योंकि हमारे बच्चों का कत्ल किया गया है और उन्हें झूठे मामलों में जेल में डाला गया है।
टिप्पणियाँ