बांग्लादेश को ट्रेलर बता मिथुन चक्रवर्ती ने क्यों की बंगाली हिन्दुओं के अस्तित्व और एकजुटता की बात?

भाजपा नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हिन्दुओं से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार राज्य में हिन्दुओं के अस्तित्व की लड़ाई है।

Published by
Kuldeep singh

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी के कारण हुए जनसंख्या असंतुलन और रामनवमी पर हर साल मचाए जा रहे उत्पात के मद्देनजर भाजपा नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हिन्दुओं से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार राज्य में हिन्दुओं के अस्तित्व की लड़ाई है। क्योंकि बांग्लादेश तो केवल एक ट्रेलर है, इसके बाद बंगाल में बंगाली हिन्दुओं का अस्तित्व बचेगा भी या नहीं इस पर अब संदेह है।

बांग्लादेश तो ट्रेलर मात्र

मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के अस्तित्व की बात करते हुए कहते हैं कि मैं चिल्लाकर इस बात को कहता हूं कि इस बार अपने घरों से बाहर निकलें और भाजपा को वोट दें। क्योंकि आज भी 9 फीसदी के करीब हिन्दू वोट ही नहीं डाल रहे हैं। अगर इस बार हिन्दू वोट नहीं करता है तो आगामी समय में उसे बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

हिन्दू एकजुटता की बात क्यों

पश्चिम बंगाल में भाजपा हिन्दू एकजुटता की बात करके हिन्दुओं को लगातार एकजुट रहने के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रही है। जानकारों की मानें तो बीते कुछ सालों के अंदर पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी के साथ कुछ कट्टरपंथी मानसिकता से सने मुस्लिम आराजकतत्वों हिन्दू त्योंहारों पर उपद्रव मचाने की कोशिश की। रामनवमी हो या दुर्गा पूजा हिन्दुओं के त्योहारों में कट्टरपंथियों ने हिंसा की। यही कारण है कि इस बार भाजपा कोलकाता समेत राज्यभर में रामनवमी को लेकर हिन्दुओं को जागरूक करने में लगी हुई है। कई जिलों में हिन्दू-हिन्दू भाई भाई के पोस्टर लगाए गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी को लेकर बारुईपुर में बोलते हुए कहा कि इस बार हम धूमधाम से रामनवमी और हनुमान जयंती दोनों ही मनाएंगे। अब हिन्दू जाग गया है। इस बीच6 अप्रैल को कोलकाता के मौलाली से टैंरा तक विशाल रैली का भी आयोजन होने जा रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News