गत दिनों उदयपुर में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. पी.सी. जैन ने छात्रों को जल बचाने के प्रभावी उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में छोटे-छोटे प्रयासों से जल संरक्षण संभव है। शिविर में प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों से जल लाकर उसका टी.डी.एस. मीटर से परीक्षण किया, जिससे यह ज्ञात हुआ कि कौन-सा जल अधिक उपयुक्त है।
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जल पूजन का आयोजन भी किया गया। इसके बाद नशा मुक्ति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस शिविर के माध्यम से छात्रों में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
टिप्पणियाँ