पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी में रामनवमी से पहले कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले की घटना सामने आई है। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार (27 मार्च) को एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मालदा में हिंदुओं पर हमला। मालदा जिले के मोथाबारी में कुछ उपद्रवी हिंदुओं की दुकानों को निशाना बना रहे हैं। बिना किसी उकसावे के हिंदुओं की दुकानों पर हमला किया जा रहा है और तोड़फोड़ की जा रही है। केवल हिंदुओं की दुकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है। उपद्रवियों ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है।”
Attacks on Hindus in Malda
A group of miscreants are targeting Shops owned by Hindus at Mothabari; Malda District.
The shops are being attacked and vandalised without any sort of provocation from the shop owners. Only those shops which are owned by the Hindus are being… pic.twitter.com/rXaD0mEeWt— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) March 27, 2025
उन्होंने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने आगे लिखा, “मैं डीजीपी श्री राजीव कुमार (आईपीएस) और मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार यादव (आईपीएस) से आग्रह करता हूं कि वे सख्त कार्रवाई करें और उचित उपाय करें ताकि हिंदू दुकानदारों को और अधिक परेशानी न हो।”
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों की भीड़ में उपद्रवियों को इस्लामिक झंडों के साथ हिंदुओं की दुकानों की ओर बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान कट्टरपंथियों को चिल्लाते हुए हिंदुओं की कई दुकानों समेत सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए भी देखा गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्जिद के सामने पटाखा फोड़ने के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान सैंकड़ों की भीड़ ने सड़क किनारे कई दुकानों सहित वहां खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात काबू में कर लिए हैं।
रामनवमी पर पहले भी हिंदुओं पर हो चुके हैं हमले
बता दें कि पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी की शोभायात्रा में हिंसक झड़प की कई खबरें सामने आई थीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस पर लोग अपनी छतों से पथराव करते हुए दिखाई दिए थे।
टिप्पणियाँ