मनोरंजन

सलमान खान ने पहनी भगवा घड़ी, श्रीराम की शरण में, ‘समय’ देख बाबर के समर्थकों को लगेगी मिर्ची

धमकियों और सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भगवान राम की शरण में पहुंचे हैं।

Published by
ईसू

धमकियों और सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भगवान राम की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने भगवान राम का हाथ पकड़ लिया है। उन्हें यकीन है कि भगवान राम उनका समय सही करेंगे। यह बात कह रही है एक घड़ी, जो सलमान खान के साथ इस समय सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को यह घड़ी गिफ्ट की है उनकी मां और बहनों ने।

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान सनातन की शरण में आए हैं। वहीं कोई कमेंट में जय श्रीराम कह रहा है। कोई कह रहा है कि लॉरेंस का खौफ है तो वहीं इस घड़ी के जरिये बाबर के समर्थकों को आईना भी दिखा दिया है। जो लोग बाबर और औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें सलमान के हाथों में सजी राम मंदिर की घड़ी भारतीय गौरव के समय का एहसास करा रही है।

क्या धमकी से डर लगता है

सिकंदर फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि आपको क्या धमकियों से डर नहीं लगता है, इस पर सलमान खान ने कहा कि भगवान उनके साथ हैं। जितनी उम्र भगवान ने लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। बस वही समस्या हो जाती है।

चर्चा का विषय बनी घड़ी

सलमान खान के इस बयान और फिल्म के बीच उनकी घड़ी भी चर्चा का विषय बन गई है। जो यह बता रही है कि सलमान का समय अब अध्यात्म की ओर मुड़ रहा है। जो घड़ी उन्हें भेंट की गई है। उसमें राम मंदिर बना हुआ है। अयोध्या के राम मंदिर की यह झलक उनकी घड़ी में देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घड़ी की कीमत करीब 34 लाख रुपये है। यह भी बताया गया है कि यह घड़ी उनकी मां और बहनों ने उन्हें गिफ्ट की है।

ये भी पढ़ें – म्यूजिक डॉयरेक्टर सोहेल ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, मैं सिकंदर हूं, गाने के लिखे हैं बोल

सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

बता दें कि सलमान खान हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज की मां को देखने अस्पताल पहुंचे थे, उस समय वह सामान्य लोगों की तरह अस्पताल गए थे। इस तरह की खबरें आई थीं कि लॉरेंस गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

लहरा रहा है सनातन का ध्वज

एक वह दौर था जब बाबर के सेनापति मीर बाकी ने भगवान राम का मंदिर ध्वस्त किया था और आज वह समय है जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भव्य रूप से बना हुआ है। सनातन का ध्वज पूरे विश्व में लहरा रहा है।

ये भी पढ़ें – सलमान खान ने दुबई से मंगवाई नई बुलेटप्रूफ कार, लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी, 60 जवान तैनात

Share
Leave a Comment