ये जमाना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है। पूरी दुनिया इस खासा इन्वेस्टमेंट कर रही है। लेकिन, उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने एआई तकनीक पर आधारित एक आत्मघाती ड्रोन का परीक्षण किया है। किम जोंग उन का कहना है कि आधुनिक हथियारों के विकास में मानव रहित नियंत्रण और एआई क्षमता हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने नए उन्नत टोही ड्रोन का निरीक्षण किया, जो कि जमीन और समुद्र के अंदर अलग-अलग सामरिक लक्ष्यों और दुश्मनों की गतिविधियों का न केवल पता लगा सकता है, बल्कि उसे एलिमनेट कर सकता है। साथ किम जोंग उन ने ड्रोन को विकसित करने पर जोर दिया है।
टेंशन में दुनिया
उत्तर कोरिया के इस कदम के विनाशक कदम ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की नींद हराम हो गई है। किम जोंग उन का कहना है कि सैन्य इस्तेमाल के लिए स्मार्ट ड्रोनों की होड़ में आगे रहने के लिए हमारा ये राष्ट्रीय कार्यक्रम लंबे समय तक चलने वाला है। केसीएनए द्वारा इसकी तस्वीरों को भी जारी किया गया है, जिसमें एक ड्रोन को टैंक समेत अन्य टार्गेट पर अटैक करते दिखाया गया है। वहीं किम जोंग उन भी अपने सैन्य अधिकारियों के साथ एक बड़े से ड्रोन के पास ही देखे गए।
किम के इस कदम से टेंशन क्यों
वैसे तो अमेरिका समेत दूसरे देश भी ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। ईरान भी ड्रोन बनाता है। लेकिन, किम जोंग उन की सरकार के द्वारा बनाए गए ड्रोन से दुनिया के कई देश चिंतित हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह कही जा रही है कि किम जोंग की सनक को दुनिया ने देखा है। उनकी आक्रामकता को भी डोनाल्ड ट्रंप देख चुके हैं। दक्षिण कोरिया से तनाव के दौरान अमेरिका ने अपने थाड सिस्टम को लगाकर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उल्टे किम जोंग उन ने कई घातक मिसाइलों का परीक्षण किया।
टिप्पणियाँ