उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक जागरण कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के थूक लगाकर रोटियां बनाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जागरण के लिए खाना बना रहे शख्स ने लाल टी-शर्ट पहनी हुई थी। जब वह तंदूर में रोटी डालने जा रहा था, तभी उसने रोटी पर दो-तीन बार थूका और फिर उसे भट्ठी में डाल दिया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और आयोजकों को दिखाया। जैसे ही वीडियो लोगों तक पहुंचा, वहां मौजूद भीड़ भड़क गई और हंगामा होने लगा।
जागरण में मौजूद लोगों को जब इस हरकत का पता चला तो वे बेहद नाराज हो गए और बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। स्थिति को गंभीर होता देख आयोजकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में टीला मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शावेज के रूप में हुई है। उसने तंदूर पर रोटियां बनाने के दौरान जानबूझकर उन पर थूका और फिर पकाने लगा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर शावेज को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने में आ चुके हैं।
टिप्पणियाँ