अल्मोड़ा । कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि देवभूमि उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ों के कस्बों में भी अवैध मदरसे खुल गए है।
अल्मोड़ा के भिकियासैंण में जिला प्रशासन ने एक घर में चलाए जा रहे अवैध मदरसे को बंद कर सील लगा दिया।
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पिछले दिनों सत्यापन अभियान में उक्त अवैध मदरसे के चलाए जाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे आज दिनाँक 25-03-25 थाना भतरोंजखान क्षेत्रान्तर्गत कस्बा भिकियासैंण में स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज़ान ए मुस्तफा को स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध पाये जाने पर (ऊक्त मदरसे का उत्तराखण्ड मदरसा ऐजुकेसन बोर्ड से पंजीकरण न पाये जाने पर) सील कर दिया गया।
उत्तराखंड में धामी सरकार अपंजीकृत या अवैध मदरसों के खिलाफ सील करने का अभियान चलाए हुए है जिसमें अभी तक 147 मदरसे सील हो गए है।
टिप्पणियाँ