नैनीताल: सीएम पुष्कर धामी के अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तराई पश्चिम वन प्रभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध कब्जेदारों से 40 हेक्टेयर वन भूमि को मुक्त कराया गया।
तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया की जुड़का में प्रभाग की पूरी फोर्स एवं पुलिस की उपस्थिति में पूरे क्षेत्र को वापिस वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह वही क्षेत्र है जहाँ पर वन कर्मियों पर भी माफिया द्वारा हमला किया गया था।
श्री आर्य के मुताबिक, 40 हेक्टेयर वन भूमि को अवैध कब्जेदारों से छुड़ाने की इस पूरी कार्यवाही में प्रभाग के समस्त रेंज के 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी, एवं सभी एसडीओ भी शामिल रहे। अभियान का नेतृत्व मनीष जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा किया गया, वापिस कब्जे में ली गई भूमि के चारों तरफ खाई खोद कर उस पर बोर्ड लगा दिया गया है। इसके बाद तारबाड़ का काम पूरा कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 3 साल पूरे होने पर बोले सीएम धामी : हर अवैध मजार-मदरसे और अतिक्रण पर होगा प्रहार, ठंडे बस्ते में नहीं जाएगा कोई मुद्दा
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार, जंगल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ