महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैण्डअप कॉमेडियन कुणाल के स्टूडियो में तोड़फोड़ हुई है। कुणाल कामरा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज कर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
इसे भी पढ़ें: ये कैसी अभिव्यक्ति की आजादी! स्टैण्डअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को कहा अपशब्द
कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में कॉमेडी के नाम पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कुमाल कामरा के खिलाफ भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। ये केस शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कामरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 189(2), 189(3), 190, 191(2), 324 सहित कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने जारी किया नोटिस
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं के एक समूह को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया है। इस मामले में हिरासत में लिए गए शिवसेना नेता कुणाल सरमालकर और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने स्पष्ट किया कि कल रात को ही हम लोग उस होटल में गए थे, जहां कामरा का शो हुआ था। ये तोड़फोड़ कल रात को ही की गई थी। बाद में आज हम लोगों को सुबह के करीब 3: 30 बजे पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
शिवसेना नेता ने पुष्टि की कि उन्हें और राहुल कनाल को पुलिस की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। हमसे भी जांच में सहयोग करने और पुलिस स्टेशन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इस मामले में आज हम जमानत के लिए मांग करेंगे।
क्या है पूरा मामला
मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल में एक कार्यक्रम आयोजित होता है। बतौर कॉमेडियन कुणाल कामरा को बुलाया जाता है। उसी दौरान पब्लिसिटी हासिल करने के चक्कर में कुणाल कामरा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। कॉमेडियन ने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने को संशोधित करके कामरा ने शिंदे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “थाने की रिक्शॉ, चेहरे पे दाढ़ी आंखों में चश्मा हाए। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें ही वे छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।” कॉमेडियन यहीं नहीं रुकता है। कामरा ने आगे कहा कि परिवार खत्म करना था, इन्हें इसलिए किसी के बाप को ही चुरा लिया।
टिप्पणियाँ