दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस अभी तक लोगों की जेहन से मिटा नहीं है। लेकिन अब एक और हत्या की वारदात ने दिल्ली को हिला कर रख दिया है। बस इलाके का अंतर है। इस बार ये घटना पूर्वी दिल्ली की है, जहां के एक नाले से हिन्दू युवती (22) कोमल का शव बरामद हुआ है। मामले में पुलिस ने कोमल के करीबी आसिफ और जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि पूर्वी दिल्ली की रहने वाली कोमल की दोस्ती कैब ड्राइवर आसिफ से थी। दोनों के बीच संबंध कुछ अधिक ही गहरे हो गए थे। बताया जाता है कि आसिफ बार-बार कोमल पर शादी का दबाव बना रहा था। एक दिन कोमल किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रही थी, जिसे देख आसिफ जलभुन उठा। उसे लगा कि कोमल उसे धोखा दे रही है। फिर क्या था उसने उसकी हत्या करने की ठानी।
हत्या वाले दिन 12 मार्च को कोमल अंगद नगर स्थित अपने ऑफिस से घर के लिए निकली। उसे एक सफेद कार, जो कि असल में आसिफ की थी। उसमें कोमल अपनी एक दोस्त के साथ सवार हुई और रास्ते में कोमल की दोस्त अपने स्टॉप पर उतर गई। इसके बाद कोमल कार से आगे बढ़ गई। शाम 7 बजे तक उसे घर पहुंचना था, लेकिन जब रात के 9 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया।
बाद में 17 मार्च को किसी ने पुलिस को बताया कि नजफगढ़ के नाले में एक शव देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। फॉरेंसिक की टीम ने जांच की और फिर जब इसकी शिनाख्त के लिए कोमल के परिजनों को बुलाया गया तो पता चला कि वो कोमल की ही लाश है।
गला दबाया, हाथ-पांव बांधे
कोमल की हत्या को लेकर जानकारी देते हुए डीसीपी अंकित सिंह बताते हैं कि बेवफाई के शक में अंधे आसिफ ने कोमल की हत्या अपने दोस्त जुबैर के साथ मिलकर की थी। उन दोनों ने मिलकर कोमल का गला दबा कर पहले उसकी हत्या की। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके हाथ पांव को रस्सी से बांधा और फिर उसे पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया।
टिप्पणियाँ