देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उधम सिंह नगर जिले आज 16 और अवैध मदरसों में तालाबंदी कर सील लगा दी गई। ये अवैध मदरसे कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन के सत्यापन अभियान में चिन्हित किए गए थे। हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी आज 2 मदरसे सील किए उधम सिंह नगर जिले के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि विशेष रूप से गठित प्रशासनिक टीम ने 16 मदरसों के खिलाफ कारवाई करते हुए वहां तालाबंदी कर दी।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक उत्तराखंड में कुल 110 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। हरिद्वार जिले के डीएम के अनुसार वहां भी दो मदरसे सील किए गए है। देव भूमि उत्तराखंड में 500 से अधिक अवैध मदरसे चिन्हित किए गए है जबकि 416 मदरसे ,उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में पंजीकृत है ये संख्या अवैध मदरसों से अलग है।
टिप्पणियाँ